डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापना करने का अवसर व मुख्य अतिथि के रूप में दत्तू मेढे
(Rajusingh Rathod 9424525101)मध्यप्रदेश भीमआर्मी के तत्वधान में जिला सतना तहसील मैहर ग्राम पंचायत जुरा में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापना करने का अवसर व मुख्य अतिथि के रूप में दत्तू मेढेजी मध्यप्रदेश व भीमआर्मी टीम को दिया गया।
सतना जिले टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर उसे सफल बनाया एवं जगह-जगह भव्य स्वागत किया साथ ही साथ संत शिरोमणि जी के मंदिर एवं आश्रम ले जाकर दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा जो सहयोग प्राप्त हुआ इसके चलते प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पुलिस प्रशासन का स्वागत किया गया जयभीम जय संविधान
निवेदक:-दत्तू मेढेजी
भीमआर्मी मध्यप्रदेश
9977246312
कोई टिप्पणी नहीं