एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन, किया सम्मान*
बुरहानपुर (उमेश मावस्कर )एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन, किया सम्मान*
बुरहानपुर । एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई बुरहानपुर द्वारा गुरुवार को राधे कृष्ण हॉटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के साथ प्रदेश एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा दादा
का जिले में पहला आगमन और जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं वरिष्ठों का सम्मान किया जाना था।
इस अवसर पर कलेक्टर राजेकुमार कॉल और नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी अतिथियों का साफा, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने कहा कि पत्रकारों को संगठित कर उनके हक और अधिकारों की लड़ाई लडऩा ही हमारे संगठन का कार्य है। यदि हमारा कोई पत्रकार साथी बीमार है तो हम उस तक आर्थिक सहयोग पहुंचाये। पत्रकार एकजुट होकर एक दूसरे का सहयोग करे तभी हम अपने भूमिका एवं कर्तव्य का पालन कर सकेंगे,पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू होना चाहिए।
इस बीच प्रांतीय सहसचिव खेमराज राठौड़,संभाग सचिव जयकुमार गंगराड़े जिला अध्यक्ष डॉ प्रविण पाटिल,जिला उपाध्यक्ष डॉ चिंतामन पाटिल,जिला उपाध्यक्ष मोहन पाटिल,जिला महासचिव किशोर चौहान,महादेव कोकाटे,मनीष महाजन,शाहपुर तहसील अध्यक्ष
नितिन पंडित,खकनार तहसील अध्यक्ष गणेश महाजन,धुलकोट अध्यक्ष राजेश सोनी,अजय सावनेर रमेश इंगले,दीपक मौर्य
निलेश राठौड़,मनोज गावंडे,दशरथ पवार,दिलीप पाटिल,शाकिर हुसैन,
उमेश मावस्कर,लोकेश राठौड़,चेतन सातारकर,दीपक मेटकर,अनिल इंगले,भगवान रोड़े,अनिल महाजन,बबलु डुडवे,डॉ प्रविण चौहान, किशोर बागले,नरेंद्र राठौड़,मनोज पाटिल,लोकेश अमोदे,ईश्वर पाटिल, उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं