A description of my image rashtriya news वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारियों से निगमायुक्त ने किया वादा नव वर्ष के प्रथम माह मे देंगे मालकाना हक और सामुदायिक भवन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारियों से निगमायुक्त ने किया वादा नव वर्ष के प्रथम माह मे देंगे मालकाना हक और सामुदायिक भवन

 


बुरहानपुर (राजुसिह राठौड9424525101)    वाल्मीकि संगठन के महिला एवं पुरुष पदाधिकारियों ने निगमायुक्त भगवानदास भुमरकर से भेंट कि। संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि 13 दिसंबर को संगठन ने प्रेस वार्ता लेकर आगामी होने वाले नगरी निकाय एवं पंचायत चुनाव के बहिष्कार करने और सफाई व्यवस्था ठप करने सहित चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी थी यह बात की जानकारी लगने के बाद 

निगमायुक्त ने समाज जनो को कार्यालय बुलाकर लंबित मांगों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की और वादा करते हुए कहा की समाज जन की प्रमुख मांग मालकाना हक, एवं सामुदायिक भवन का कार्य नव वर्ष 2020 के प्रथम माह मे पुरा किया जायेंगा। निगम आयुक्त भुमरकर ने कहा की मालकाना हक देने की कार्यवाही लगभग पुर्ण हो चुकी है नए वर्ष की 6 जनवरी 2020 तक दावे-आपत्ति आने के बाद एवं शासन के निर्देशानुसार समाज के लोगो को निगम के आवंटित क्वार्टरो का मालकाना हक दे दिया जायेंगा। 


साथ ही सामुदायिक भवन की फाइल खंडवा पॉलिटेक्निक कॉलेज के इंजीनियरो को भेजी है वहा से रिपोर्ट आने के बाद सामुदायिक भवन का कार्य भी पुरा किया जायेंगा। उन्होने कहा की बेरोजगारो को शासन के आदेश होने के बाद नौकरियो मे भर्ती दी जायेंगी। इस दौरान समाज के लोगो को उन्होने सफाई व्यवस्था ठप नहीं करने और चुनाव का बहिष्कार नहीं करने का आग्रह भी किया। 


वही संगठन प्रमुख उमेश जंगाले ने कहा की जनवरी माह मे मांगे पूरी नही होती है तो चरणबद्ध आंदोलन कर सफाई व्यवस्था ठप करेंगे और साथ ही होने वाले चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। 


इस दौरान सहदेव बोयत, जीतू इन्दौरे, हिरु हिरे, विजय पवार, शेलेष  सोनवाल, जसोदा बोयत, नीतू सोनवाल, गंगा चावरे, दीपा ढोलकर, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.