रावेर तहसील के पाल ग्राम में बापू जी की समाधि पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
पाल (अनिल राठौड़ ) रावेर तहसील के पाल ग्राम में बापू जी की समाधि पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
रावेर तहसील के पाल गांव में बापू जी की 10वीं पुण्यतिथि पर रखा गया 3 दिन का सतसंग का कार्यक्रम कार्यक्रम के अंतिम दिन में सद्दे गादीपति संत श्री गोपाल चैतन्य जी महाराज ने बताया
कि बापू जी की एक बात को हमेशा ध्यान में रखना की बच्चों को कुछ भी नहीं दिया तो भी चलेगा परंतु उन्हें संस्कार अच्छे देना चाहिए बाबा जी ने यह भी कहा कि आज हम अगर बच्चों को अच्छे संस्कार नहीं देंगे तो आगे चलकर
वह हमें नहीं रखेंगे बाबा जी ने यह भी कहा कि आज जो हम बाटेंगे वही हम पाएंगे बाबा जी ने यह भी कहा कि बापू जी की पुण्यतिथि में सभी संत महंत की उपस्थिति में पुण्यतिथि का कार्यक्रम संपन्न किया गया
कोई टिप्पणी नहीं