लालिमा दिवस मनाया
बुरहानपुर निप्र,(राजुसिह राठौड़9424525101) वार्ड क्रमांक43 लालबाग़ वार्ड के सरकारी भवन में आयोजित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमाक क्रमांक 1 में ईसीसीई कोआर्डिनेटर सुशील पारासर की उपस्तिथि में सेक्टर पर्यवेक्षक उषा महाजन के मार्गदर्शन में आँगन वाड़ी कार्यकर्ता शोभा बागुल, कविता कदम, मंगला सोनार ने लालिमा दिवस मनाया,,
इस कर्यक्रम में 11से18 साल की आयु वाली बालिकाओं को हीमोग्लोबिन, खून की कमी, रक्त स्तर बढ़ाने के लिए खट्टे आहार का सेवन करने, पोष्टिक पदार्थ खाने, स्वकच्छता, एवं दैनिक दिनचर्या व्यवस्तिथ रखने की समझाईस दी।
कोई टिप्पणी नहीं