में अनफिट ओवरलोड वाहन दे रहे हादसे को न्योता,हो सकता है बड़ा हादसा,नही हो रही कार्रवाई
बुरहानपुर (खकनार उमेश मावस्कर)बाजारो में अनफिट ओवरलोड वाहन दे रहे हादसे को न्योता,हो सकता है बड़ा हादसा,नही हो रही कार्रवाई
खकनार क्षेत्र के ग्राम डोईफोड़िया में मंगलवार को लगने वाले हाट बाजार में 30गांवो के हजारों लोगो का आवागमन रखता है लेकिन डोईफोड़िया के हाट में मिलने वाले 4जगह के मुख्य मार्गो से इन दिनों टेम्पू,जीपों की छत,आजू बाजू और पीछे लटकाकर धडल्ले से ओवरलोडिंग की जा रही है। चंद रुपए की लालच में जीप चालक सवारियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। लेकिन परिवहन विभाग और यातायात पुलिस इन वाहनों को नजरअंदाज कर मौन साध लेता है। दरअसल सवारियों से खचाखच भरी मैजिक एवं जीप में छत, के आजू बाजू और पीछे की और युवतियां, महिलाएं, और युवक लटके हुए थे।
डोईफोड़िया क्षेत्र मे लगभग 100 वाहन है। जिसमें 80 प्रतिशत वाहनों का फिटनेस बीमा रजिस्टेशन में कमियां होने के साथ कई मामलों में ड्रायवर के पास लायसेंस नहीं होते हैं। वहीं अधिकतरवाहन केरोसीन से संचालित हो रहे हैं। लेकिन
पुलिस की कार्यवाही कितनी होती है इसका जवाब वीडियो में ओवरलोड जीब और मैजिक दे रही है। वाहन में सामान्य छह सात लोग बैठ सकते है मगर 20 से ज्यादा लोग बैठे थे। उनमें भी छोटे बच्चें ज्यादा थे। पुलिस इन पर कार्रवाई को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
बाइट-राकेश चौधरी
सब इंस्पेक्टर(खकनार थाना)
कोई टिप्पणी नहीं