A description of my image rashtriya news जनसंपर्क विभाग ने आयोजित की जनसरोकार और मीडिया विषय पर कार्यशाला - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जनसंपर्क विभाग ने आयोजित की जनसरोकार और मीडिया विषय पर कार्यशाला








 बुरहानपुर (राजुसिह राठौड़) शहर की निजी होटल में जनसंपर्क विभाग ने संगोष्ठी का आयोजन किया। एक दिवसीय जन सरोकार और मीडिया विषय पर विचार मंथन किया हुआ। संगोष्ठी में जनसंपर्क संयुक्त संचालक आर.आर पटेल, कलेक्टर राजेश कॉल, जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना, पत्रकार कीर्ति राणा, नवनीत शुक्ला, अकील आजाद, रिजवान अंसारी, गणेश दुनगे आदि मौजूद थे। संगोष्टी सरकार के सफलतम एक साल पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग ने रखी थी। 






संगोष्टी को संबोधित करते हुए कलेक्टर राजेश कौल ने कहा युद्ध का मैदान और बार्डर पर तैनात सैनिक की तरह पत्रकार अपने-अपने क्षेत्र में मुष्तैद रहते हैं। चाहे दिन हो या रात, दंगा हो या फिर कर्फ्यू में कैमरा मेन और रिपोर्टर पूरी मुष्तैदी के साथ अपना काम करते है। रिपोर्टिंग करते हुए कई मुसीबतों और चुनौतियों का सामना करते हैं। वाकई ये मेहनती होते हैं। संगोष्टी में इंदौर से आए संयुक्त संचालक जनसंपर्क आरआर पटेल, वरिष्ट पत्रकार किर्ती राणा, नवनीत शुक्ला, व पत्रकार रिजवान अंसारी ने भी समसमाईक विषयों पर अपने-अपने विचार रखे।  बुरहानपुर जनंसपर्क अधिकारी उषा उईके ने आभार माना। संचालन हितेश शाह ने किया। 






ये उपलब्धियां बताई 
प्रदेश सरकार ने गत एक वर्ष में किसानों के फसल ऋण माफी, इंदिरा गृह ज्योति व इंदिरा किसान ज्योति योजना जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ की है, जिनसे किसानों के साथ साथ प्रदेश के अधिकांश नागरिक लाभान्वित हुए है। 







उन्होंने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिकाधिक नागरिकों तक इनकी जानकारी पहुंच सके और वे इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.