जन साहस संस्था देवास द्वारा सितम्बर 2018 से बुरहानपुर जिले में स्नेह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे महिला एवं बाल विकास के साथ शालापूर्व शिक्षा और पोषण के सम्बन्ध में कार्य
आज ग्राम पंचायत अंबाडा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान जन साहस संस्था के द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय, CHMO , महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी नेपानगर परियोजना अधिकारी सेक्टर पर्यवेक्षक ,एवं जिला व जनपद के जन प्रतिनिधियो के हाथों से नेपानगर पोषण पुनर्वास केंद्र के FD मेडम चेतना पवार जी को NRC हेतु बेड शिट, कम्बल, मच्छरदानी,चटाई, टेबल कवर आदि वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं