जया किशोरी बहादरपुर मार्ग स्थित होटल उत्सव में नानी बाई रो मायरो के विविध प्रसंगों की ओजस्वी वाणी में व्याख्या करेंगी।
बुरहानपुर (राजुसिह राठौड़ 9424525101) नारायण सेवा संस्थान उदयपुर और होटल उत्सव परिवार के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का वाचक जया किशोरी करेंगी। बहादरपुर मार्ग स्थित होटल उत्सव में नानी बाई रो मायरो के विविध प्रसंगों की ओजस्वी वाणी में व्याख्या करेंगी।
साथ ही सुंदर भक्ति भजनों की प्रस्तुती भी देंगी। कथा 21 से 23 दिसंबर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी। विशाल पांडाल बनाया गया है।
जो 70 बाय 700 वर्गफीट है। इसमें 20 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।
श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति ने प्रेसवार्ता लेकर मीडिया को यह जानकारी दी।
होटल उत्सव के संचालक मनीष मंत्री ने बताया इस आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। जया किशोरी जी पहली बार बुरहानपुर में भागवत कथा कर रही है। जयाजी की ओजस्वी वाणी का लाभ सभी ले सकें। इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। 21 की सुबह 10 बजे शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में समिति के प्रणीव शहाणे, ऋषि बंड, अमूल भगत आदि मौजूद थे ।
यहां से मिलेगी निशुल्क बस सेवा
शहर के पांच पाईंटो पर रोजाना श्रद्धालुओं को लाने और लेजाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है। ये पाईंट राजपुरा गेट, दुर्गा मैदान, सिंधीबस्ती, आदर्श कॉलोनी, लालबाग सागर टॉवर, यहां से निशुल्क बस सुविधा रहेगी ,जो दोपहर 12.30 बजे से रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं