रोटी बैंक के सहयोग से पुण्यतिथि पर निर्धन जरूरतमंद बुजुर्गों को 100 टिफिन के माध्यम से भोजन देकर की अनोखी सेवा
बुरहानपुर (राकेश चौकसे)19 दिसम्बर गुरुवार को स्व. विजयकुमारसिह शिंदे फॉउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंद को प्रतिदिन 100 टिफिन के भोजन की सेवा वव्यस्था में स्व. विठ्ठलदास पाटीदार जी की 18 वी पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र उदय पाटीदार कृषि उपज मंडी (खण्डवा) से रीटायर्ड निवाशी सिलमपुरा द्वारा 1 दिन की सम्पूर्ण भोजन कि सेवा ली गई थी। पाटीदार जी ने कहा इस पुनीत कार्य में सहभागीता होकर अपने आप को धन्य मेहसूस कर रहा हु जीवन में इससे अच्छा और अद्भुत कार्य सेवा भाव का हो नही सकता हमारे बाऊजी के पुण्यतिथि पर यही सेवा है।
इस अवसर पर रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिंदे, सदश्य अमर दिवाने, टिफिन सेवा में विंनोद पटेल, उदय पाटीदार, विवेक कुमार बाविस्कर ने सहयोग प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं