रावण दहन हुआ ग्राम पंचायत चिंचाला में,,,,
रावण दहन हुआ ग्राम पंचायत चिंचाला में,,,,
बुरहानपुर (निप्र) (राकेश चौकस)श्रीराम सेना ग्राम चिंचाला द्वारा उत्साह, उल्लास के बीच रावण दहन ,राजू भाई पाटीदार जी,नेतृत्व में अतिथि आदरणीय नंदकुमार सिंह चौहान(सांसद पूर्व निमाड़) विधायक ठा. सुरेंद्र सिंह( विधायक महोदय)प्रथम नागरिक अनिल भौसले जी निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला जी, युवा नेतृत्व अमित मिश्रा जी, फेडरेशन अध्यक्ष, ज्ञानेश्वर पाटिल जी, युवा तरुणाई, गज्जू पाटिल जी, भाजपा
जिलाध्यक्ष, गुप्ता जी, हर्षित भाई, रुद्रेश्वर एंडोले जी,आशीष शुक्ला जी,श्शिव भाई ठाकुर जी, अजय गोटे,जी के आतिथ्य में किया गया, प्रथम बार मे 20 फिट ऊंचे रावण का दहन श्री राम की सेना के बीच भगवान श्री राम ने तीर चला कर किया, कार्यक्रम का संचालन, कुलदीप चौहान ने व आभार अजय गोटे ने मानकरए ग्राम चिंचाला की जानदार, शानदार जनता आभार, धन्यवाद,किया।
कोई टिप्पणी नहीं