खकनार पुलिस को मिली सफलता मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार
बुरहानपुर मप्र (राजुसिह राठौड)थाना खकनार पुलिस द्वारा दिनांक 4/10/19 को ग्राम मोद्रा से चोरी गई डिस्कवर मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है फरियादी मोहम्मद समीर पिता शेख सलीम उम्र 20 वर्ष निवासी मुंद्रा मैं थाना खकनार में रिपोर्ट किया था कि मेरी डिस्कवर मोटरसाइकिल मेरे घर के सामने खड़ी थी दिनांक 4 को कोई अज्ञात बदमाश घर के सामने से रात्रि 2:03 बजे करीब चुरा ले गया है रिपोर्ट पर थाना खकनार में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर पतारसी की की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर सूचना मिली की घटना की रात आरोपी मोहम्मद जुबेर पिता मोहम्मद यूनुस उम्र 23 वर्ष निवासी आकोट जिला अकोला का गांव में दिखाई दिया था जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया चोरी गई मोटरसाइकिल पिपरी बोरवन नाले से जप्त की गई कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी केपी धुर्वे सहायक उपनिरीक्षक संकर लोने आरक्षक संदीप पटेल आरक्षक सुकलाल डाबर की सराहनीय भूमिका रही|
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं