मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव व कमिश्नर वाणिज्यिककर से मुलाकात कर मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन केप्रतिनिधि मंडल में रुपिंदरसिंग कीर बुरहानपुर
भोपाल म प्र (राजुसिह राठौड)आज मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव व कमिश्नर वाणिज्यिककर से मुलाकात कर मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा डीजल पर वेट की दर कम करने का आग्रह किया गया ।
प्रमुख सचिव श्री मनु श्रीवास्तवजी आयुक्त श्री पी डी आहुजा जी द्वारा सकारात्मक रुख अपनाते हुए ध्यान पूर्वक सुना गया प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख श्री राजेन्द्र सिंगजी वासु द्वारा डीजल पर वैट की दर 16 प्रतिशत करने की तर्कसंगत मांग रखी गयी उन्होंने अपने पास एकत्रित आंकड़ो से उन्हें यह बताने का सफल प्रयास किया कि डीजल पर ऊंची वैट दर होने से राज्य शासन को राजस्व की हानि हो रही है शीर्ष अधिकारियों ने उनके इस तर्क से काफी हद तक सहमति भी दर्शायी है प्रतिनिधि मंडल में रुपिंडरसिंग कीर बुरहानपुर प्रकाश नरेडी नीरज भंडारी खंडवा राजेंद्र सिंग वासु आलोक अग्रवाल महेश पटेल विकास गुप्ता मेघ शाह रुद्र पाहवा राजेश अग्रवाल प्रफुल्ल पटेल इंदौर अमित सेठी मंजितसिंग ग्वालियर एवम अन्य डीलर सम्मिलित थे
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं