बुरहानपुर लालबाग़ संघर्ष समिति ओर हिन्दू सेवा समिति के सदस्यों ने बारिक गिट्टी हटाई, करि साफ सफाई
बुरहानपुर निप्र,(,राकेश चौकसे )लालबाग़ संघर्ष समिति और हिन्दू सेवा समिति के सदस्यों द्वारा शनवारा चौराहे पर बिखरी बारीक गिट्टी को समेटकर इकट्ठा कर एक तरह जमा किया इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक जैन, समिति सदस्य राकेश चौकसे, संतोष पवार, करण चौकसे, राजेश पांडे, उपस्तिथ रहे, सफाई अभियान के दूसरे क्रम में रुद्रेश्वर एंडोले,ओर आशीष शुक्ला की महती भूमिका रही, हमने शनवारा चौराहे को सड़क
व्यवस्था देखी तो यहाँ बड़े बड़े18 गड्ढे, ओर छोटे छोटे23 गड्ढे नजर आए जो सड़क दुर्घटनाओं को कारित करवाते है, हमने सिंधी बस्ती चौराहे से लालबाग़ चौराहे पर नजर डाली तो कुल14 गड्ढे सड़क पर नजर आए जिसमे दो से तीन गड्ढे मौत का या बड़ी दुर्घटनाओ को कारित करवा सकते है क्या नगर निगम की दुर्घटना की बाट जोह रहा है,,,शनवारा चौराहे से बारिक गिट्टी को हटाने के लिए लालबाग़ संघर्ष समिति ओर हिन्दू सेवा समिति संकल्पित है, आज रात11 बजे से पुनः गिट्टी हटाने के लिए समिति के सदस्य पहुचेंगे,,
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं