बुरहानपुर कोतवाली टीआई जितेन सिंह यादव द्वारा आज चादर चढ़ाकर बाबा का इस्तकबाल किया गया
बुरहानपुर म प्र (राजुसिह राठौड)थाना कोतवाली पर कोतवाल बाबा की दरगाह पर कोतवाली टीआई जितेन सिंह यादव द्वारा आज चादर
चढ़ाकर बाबा का इस्तकबाल किया गया इसमें यह मान्यता है कि कोतवाली पर जो कोतवाल बाबा की दरगाह है उसके रहते शहर में सभी लॉयन ऑर्डर शांतिपूर्वक संपन्न होते हैं अभी निकले त्योहारों त्योहारों में शांति रहने और सुगमता से सभी आम जनता के त्यौहार मनाए गए पुलिस द्वारा शहर में शांति बनाए रखने मैं बाबा का
आशीर्वाद माना गया है और चादर चढ़ाकर बाबा की दरगाह का शुक्रिया अदा किया गया है।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं