A description of my image rashtriya news मोती माता मंदिर में भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया प्रजापति समाज ने मंदिर के गुम्बद के लिए दान की 50हजार ईंट - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मोती माता मंदिर में भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ लिया प्रजापति समाज ने मंदिर के गुम्बद के लिए दान की 50हजार ईंट




डोईफोड़िया(किशोर चौहान)- ग्राम लोखंडिया स्थित स्वयम्भू मोती माता मंदिर पर नवरात्र की नवमी पर माता का पूजन किया गया। सुबह से ही भक्तो ने माता का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे।
मंदिर के बाहर पांडालों में भंडारा किया गया। जिसमें प्रसाद ग्रहण व्रत रखने वाले भक्तों ने अपना ब्रत तोड़ा।
मंदिर पुजारी बाबूसिंह जाधव ने बताया की मंदिरों में हवन पूजन कर भजन कीर्तन किए गए। मंदिर में कन्या भोज का आयोजन किया गया। मंदिर पर दर्जन भर गांव सहित दूरदराज से श्रद्धालु नवरात्र के अंतिम दिन माता के पूजा अर्चना करने पहुंचे।

*प्रजापति समाज ने मंदिर के गुम्बद के लिए 50हजार ईंट की दान*-मंदिर ट्रस्ट सहसचिव ईश्वर जाधव ने बताया कि जैनाबाद,
बुरहानपुर,सिरपुर,सारोला एवं खेरखेडा
निवासी प्रजापति समाज ने मंदिर के गुम्बद के लिए 50हजार ईंट दान की है।
प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष सिताराम भगवान प्रजापति ने बताया कि हम बहुत सौभाग्य है जो माता मंदिर के गुम्बद के लिए ईंट दान की है।
इस बीच प्रजापति समाज के गोकुल प्रजापति,चंपालाल प्रजापति,दगड़ू प्रजापति,जगन प्रजापति,जगन ओंकार
,संजय प्रजापति,मुरलीधर प्रजापति,कांतिलाल प्रजापति के साथ मंदिर समिति मौजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.