बुरहानपुर पहुचे दिनेश अग्रवाल इसरो के मशहूर वरिष्ठ वैज्ञानिक है चंद्रयान 2 के अभियान में इनकी भूमिका
बुरहानपुर म प्र (राजुसिह राठौड)दिनेश अग्रवाल इसरो के मशहूर वरिष्ठ वैज्ञानिक है चंद्रयान 2 के अभियान में इनकी भूमिका बहुत ही विशिष्ट रही है बुरहानपुर में अष्टमी की पूजा के लिए अपने ग्रह जिले में अपने मकान पर पहुचे।
जहां अग्रवाल जी ने ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित जो कि स्कूल जमाने के परम मित्र है दिनेश अग्रवाल ने संतोष सिह को फोन लगाकर मिलने अपने घर बुलाया आज अष्टमी की पूजा पर अपने घर पधारे इस अवसर पर उनसे मुलाकात हुई 36 साल बाद हमारी मुलाकात हुई है बरबस ही याद आता है 1983 में वही सीधा साधा सिंपल लिविंग हाई थिंकिंग उसके विचारों में आज भी कुछ नहीं बदला बहुत ही शानदार व्यक्तित्व का मालिक गमन गरबा नाम की कोई चीज नहीं ऐतिहासिक दिन है आज का संतोष दीक्षित जी के
कोई टिप्पणी नहीं