सूर्यवंशी क्षत्रिय मराठा समाज आई जिजाऊ बहुउद्देशीय समिति लालबाग द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चों के
बुरहानपुर म प्र (राजूसिंघ राठौड)सूर्यवंशी क्षत्रिय मराठा समाज आई जिजाऊ बहुउद्देशीय समिति लालबाग द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चों के अच्छे नंबर लाने पर स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर हमारे क्षेत्र के सांसद साहब
नंदकुमार सिंह चौहान विधायक महोदय जी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया महापौर अनिल भोसले जी उनके ज्ञानेश्वर पाटिल जी मराठा समाज के अध्यक्ष पाटिल जी उपाध्यक्ष श्री शिंदे जी कोषाध्यक्ष मनोज पाटिल जी सचिन यादव जी पाटिल
श्री वरिष्ठ सलाहकार कैलाश निगम जी आदि उपस्थित थे इस कार्यक्रम में मुझे भी विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया था जहां मेरा सम्मान भी किया गया अच्छे कार्यों के लिए सम्मान किया गया जय शिवाजी जय महाराणा प्रताप जय भवानी
कोई टिप्पणी नहीं