समाजसेवी मथुराप्रसाद मुकुंदराम शिवहरे की स्मृति दिवस पर शवपेटी की दान
डोईफोडीया/खकनार(किशोर चौहान)। डोईफोड़िया स्थित बड़े मंदिर पर सोमवार को सामाजसेवी मथुराप्रसाद मुकुंदराम शिवहरे की स्मृति में ग्रामपंचायत डोईफोड़िया को शवपेटी भेंट की गयी। यह भेंट उनके पौत्र अश्विन अनिल शिवहरे द्वारा दिया गया। वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल जीवराम महाजन के द्वारा पूजन कर ग्रामीणों को शवपेटी भेंट कि गई।
अश्विन शिवहरे ने बताया की गांव में शवपेटी की आवश्कता काफी लंबे समय से थी, गांव में जब भी किसी की मृत्यु होती थी तब बाहर से आने वाले रिश्तेदारो के लिए पार्थिव शरीर को रोकना पड़ता था। जिससे वह मृत शरीर रात में कड़क हो जाता था। शरीर में वायरस फैलने का डर बना रहता था।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणो को सुविधा के लिए समाजसेवी के स्मृतिदिवस पर शवपेटी दान की जिससे आसपास के करीब 10गांव के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष गोपाल महाजन,उपसरपंच त्रिलोक राठौड़,मंडी सदस्य विजय चौधरी,विधायक प्रतिनिधि पवन लहासे, अजय पाटिल,ऐजाज कुरेशी,अनीस कुरेशी, सुभाष महाजन,अजय बारपांडे,प्रफुल्ल बाविष्कर,विनोद पाटिल,प्रमोद पाटिल, सुमित चौकसे,अमन चौकसे,सोमेश शिवहरे, अंकित चौधरी,भावेश चौकसे के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं