श्री गणेशोत्सव एवं मोहर्रम त्यौहार समापन पर पुलिस अधीक्षक ने माना पत्रकरो का आभार
श्री गणेशोत्सव एवं मोहर्रम त्यौहार समापन पर पुलिस अधीक्षक ने माना पत्रकरो का आभार
बुरहानपुर नि प्र (राजूसिंघ राठौड) त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस लाइन बुरहानपुर में ग्राम रक्षा समिति मोहल्ला समिति के सदस्यों का केम्प लगाया गया।
केम्प में लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया एवं त्योहारों में अपनी भूमिका गणेश पंडालों तथा मोहर्रम पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था कर अपना योगदान दिया।
गणेशोत्सव एवं मोहर्रम के त्योहारों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस को सशक्त करने के लिए व किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रिल के सभी उपकरणों का प्रेक्टिकल किया गया।
पुलिस द्वारा 24 घण्टे तक कार्य कर मोहर्रम विसर्जन के दौरान लगातार शहर की अमन शांति बनाए रखने में अहम भूमिका का कार्य किया गया।
बुरहानपुर शहर की फिजा को पुलिस ने बिगड़ने नही दिया।
लगातार 48 घंटे कार्य कर पुलिस के द्वारा शहर की अमन शांति बनाए रखने में अहम भूमिका का कार्य किया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहदय ने पत्रकारों का आभार माना।
कोई टिप्पणी नहीं