200 से अधिक विद्यार्थी किया गया सम्मान
200 से अधिक विद्यार्थी किया गया सम्मान
बुरहानपुर म प्र (राजूसिंघ राठौड)श्रीसकलपंच गुजराती मोढ वणिक समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में मेघावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आज इस मेघावी सम्मान समारोह में वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19 में कक्षा 10वीं-12वीं और काॅलेज स्तर पर तथा विषेष परिक्षाओं जैसे एमबीए, एमसीए, सीए, एमबीबीएस, एमटेक जैसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, इस मेघावी सम्मान समारोह में लगभग 200 से अधिक
संस्थानों में माता-पिता के नाम को गौरांवित करते हैं, उसी श्रृखला में आज समाज भी उन विद्यार्थीयों का सम्मान ककिया गया, वहीं सचिव एवं प्रवक्ता गोपाल देवकर ने बताया कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थीयों के मनोबल को उचा करता है तथा समाज को एक जूट करने में इस प्रकार के समारोह कारगर साबित होते है, इस कार्यक्रम में संपूर्ण देषभर से विद्यार्थी बुरहानपुर पंहुचे, जिसमें मुख्यरूप से हैदराबाद, मुंबई, नेपानगर, इंदौर, नोएडा, दिल्ली और बुरहानपुर सहित विद्यार्थीयों का होगा सम्मान इस कार्यक्रम में समाज के श्रीसोमेष्वर मर्चेंट, हंसराजजी गुजराती, रामचंद्रजी केसरी, डाॅ. रमेषचंद्रजी दलाल, डाॅ. एच बी सुगंधी, अषोक भाई भगत, रमेषचंद्र मुंषी, मनमोहनदास शाह, राजेष भाई कोरावाला, मुकेष शाह, कृष्णदास ‘‘बच्चू भाई’’ भगत, अर्जूनदास शाह नेपानगर, किषोर भाई शाह, सेवकदास शाह, रामकिसन भाई मिस्त्री, परमानंद भाई चैधरी सहित समाजजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं