A description of my image rashtriya news 200 से अधिक विद्यार्थी किया गया सम्मान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

200 से अधिक विद्यार्थी किया गया सम्मान

200 से अधिक विद्यार्थी किया गया सम्मान 





बुरहानपुर म प्र (राजूसिंघ राठौड)श्रीसकलपंच गुजराती मोढ वणिक समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में मेघावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आज इस मेघावी सम्मान समारोह में वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19 में कक्षा 10वीं-12वीं और काॅलेज स्तर पर तथा विषेष परिक्षाओं जैसे एमबीए, एमसीए, सीए, एमबीबीएस, एमटेक जैसी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, इस मेघावी सम्मान समारोह में लगभग 200 से अधिक 









विद्यार्थी होंगे सम्मानित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेष अध्यक्ष नन्दकुमारसिंह चैहान तथा विषेष अतिथी के तौर पर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैयया, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, महापौर अनिल भौसले, नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंषी, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता और श्रीसकलपंच गुजराती मोढ वणिक समाज शाखा हैदराबाद के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रसादजी उपस्थित हुए विद्यार्थीयों का सम्मान किया इस अवसर पर समाज के समस्त षिक्षकगणों का भी सम्मान गुलाब के फूल देकर सम्मान किया गया, समाज अध्यक्ष कमलेष शाह ने बताया कि वैसे तो समाज में विद्यार्थी सर्वोच्च अंक पाकर अपने-अपने 






संस्थानों में माता-पिता के नाम को गौरांवित करते हैं, उसी श्रृखला में आज समाज भी उन विद्यार्थीयों का सम्मान ककिया गया, वहीं सचिव एवं प्रवक्ता गोपाल देवकर ने बताया कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थीयों के मनोबल को उचा करता है तथा समाज को एक जूट करने में इस प्रकार के समारोह कारगर साबित होते है, इस कार्यक्रम में संपूर्ण देषभर से विद्यार्थी बुरहानपुर पंहुचे, जिसमें मुख्यरूप से हैदराबाद, मुंबई, नेपानगर, इंदौर, नोएडा, दिल्ली और बुरहानपुर सहित विद्यार्थीयों का होगा सम्मान इस कार्यक्रम में समाज के श्रीसोमेष्वर मर्चेंट, हंसराजजी गुजराती, रामचंद्रजी केसरी, डाॅ. रमेषचंद्रजी दलाल, डाॅ. एच बी सुगंधी, अषोक भाई भगत, रमेषचंद्र मुंषी, मनमोहनदास शाह, राजेष भाई कोरावाला, मुकेष शाह, कृष्णदास ‘‘बच्चू भाई’’ भगत, अर्जूनदास शाह नेपानगर, किषोर भाई शाह, सेवकदास शाह, रामकिसन भाई मिस्त्री, परमानंद भाई चैधरी सहित समाजजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.