बुरहानपुर लालबाग वार्ड क्रमांक 47 में नाले के खरबे से रोड निर्माण का काम रोककर ठेकेदार को
वार्ड क्रमांक47 में नाले के खरबे से रोड निर्माण का काम रोककर ठेकेदार को खरी खोटी सुनाई,,,
बुरहानपुर निप्र,, (राकेश चौकसे )वार्ड क्रमांक 47 लालबाग़ के शिवाजी नगर में लगभग 14 लाख की लागत से जाग्रति व्यायाम शाला की आडी गली से लेकर, पुरानी गली का लगभग 500 फिट का सड़क निर्माण काम चल रहा था, जिसमे ठेकेदार द्वारा ताप्ती की रेत के बजाय नाले का
खरबा डालकर सड़क निर्माण किया जा रहा था, जिसकी जानकारी जब रहवासियों को लगी तो उन्होंने विरोध कर ठेकेदार को खरी खोटी सुना काम बंद करवा दिया, वार्ड क्रमांक47 के
सामाजिक कार्यकर्ता श्री सूर्यवंशी सर ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए जो पानी लगता है उस पानी को में निःशुल्क प्रदान करता हूँ, लगभग ठेकेदार का500रुपया प्रतिदिन बचता है बावजूद ठेकेदार नटवरलाल रूपी कृत्य कर रोड निर्माण में मिलावट कर रहा है बड़े शर्म की बात है,, मिलावट के कारण कार्य रोककर विरोध दर्ज करवाने में दिलीप दिवेकर, अंकुश रोकड़े,महेंद्र सुरवाड़े, नीलू महाजन, रवि गावड़े की महती भूमिका रही।।
कोई टिप्पणी नहीं