हिंदी दिवस के उपलक्ष में गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल में लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा प्रश्न मंच का आयोजन किया
बुरहानपुर म प्र (राजूसिंघ राठौड)हिंदी दिवस के उपलक्ष में गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल में लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसका किसका सफल प्रभावशाली संचालन लायन एनडी जोशी जी द्वारा किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ एस एम तारिक ने किया मुख्य अतिथि शाला प्राचार्य श्रीमती निना गुप्ता ने हिंदी दिवस पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में लायंस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन श्रीमती मीना चौहान एवं क्लब कोषाध्यक्ष के डी पटेल उपस्थित थे
विजेता -जयशंकर प्रसाद टीम की
कु हमना नाज़
कु छाया कोहली
उप विजेता -महादेवी वर्मा टीम
कु वैष्णवी मनियार
कु संजना इंगले
शांत्वना पुरस्कार अन्य दो टीम
मुंशी प्रेमचंद एवं सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला " को दिया गया.
कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए डॉ एस एम तारिक ने हिंदी दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की हैँ
अंत में सभी का आभार लायन एन डी जोशी माना.
कोई टिप्पणी नहीं