सर्वधर्म गणेश एवं नवदुर्गा इंद्रा नगर नावरा उत्सव समिति किया भंडारे का आयोजन ।
सर्वधर्म गणेश एवं नवदुर्गा इंद्रा नगर नावरा उत्सव समिति किया भंडारे का आयोजन ।
बुरहानपुर म प्र (राजूसिंघ राठौड) ग्राम नावरा में गणेश विसर्जन के शुभअवसर पर भंडारे प्रसादी का वितरण किया गया।
जिसमे नेपा नगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने शिरकत कर प्रसादी ग्रहण किया।
4 हजार हजार लोगों ने भंडारे में भौजन कर प्रसादी का आनंद लिया।
प्रकाश जैसवाल ने बताया की प्रतिवर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है।
जिसमें नावरा ग्रामीण की जनता के अलावा आसपास के भी ग्रामीण के लोग भी भंडारे का आनंद उठाते हैं।
साथ ही गणेश उत्सव पर समिति द्वारा अनेको रंगारग कार्यक्रम किये जाते हैं
कोई टिप्पणी नहीं