क्या बुरहानपुर शहर ऐसे बनेगा नम्बर 1, प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सीधी चुनोती
बुरहानपुर म प्र (राजूसिंघ राठौड)बुरहानपुर शहर के उपनगर लालबाग में दरगाह रोड से डॉ जाकिर हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल इंस्टिट्यूट बुरहानपुर के पास नगर पालिका निगम बुरहानपुर द्वारा सम्पूर्ण लाल बाग क्षेत्र का कचरा लाकर फेंका जाता है जहां पर आसपास के बस्ती के लोग भी रहते हैं हजारों लोग रहते हैं यह प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को सीधी चुनोती देता हुआ नगर पालिका निगम बुरहानपुर
इसके पहले भी नगर पालिका निगम को शिकायत की गई थी एवं चेतावनी दी गई थी कि यहां पर कचरा ना डालें क्योंकि यहां पर विद्यार्थी पढ़ते हैं आसपास के क्षेत्र के लोग रहते हैं इस कचरे और गंदगी कारण हमारे भविष्य हमारे बच्चे आसपास के लोगों के स्वास्थ्य खराब होगा
वातावरण में गंदगी फैली रहती है उस रोड से जाने पर बदबू आती है इसे तू मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत भी की गई थी पुनः नगर पालिका निगम बुरहानपुर से निवेदन है कि इस क्षेत्र को कचरा क्षेत्र ना बनाएं इस कचरे को आप और कई दफन करें जिससे कि विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रहें आसपास रहने वाले लोगों का रहने का भविष्य सुरक्षित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं