मुठ्ठी भर भाजपाईयो ने किया घंटानाद आंदोलन
बुरहानपुर म प्र (राजूसिंघ राठौड),शहर के सिंधी बस्ती चौराहे पर बीजेपी का घंटी बजाओ अभियान शुरू किया गया।लोगो के हाथों में मजीरा था जिसे बीजेपी के कार्यकर्ता बजा रहा था,इन लोगो के द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है।उसके बाद रैली के रूप में कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर रहे।कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही और उसे उखाड़ फेंकने के नारे भी लगाया जा रहा।
यहा चाँद बीजेपी नेताओं के दम पर घंटी बजाओ आंदोलन किया जा रहा तय समय 11 बजे तक कार्यकर्ता ही इकठ्ठा नही हुए।बमुश्किल चंद लोगो के साथ ही अंदोलन करना पड़ा।
वही यहः भी देखने में आया की सिंधी बस्ती पँर एकत्रित हुए बीजेपी के लोगो ने चौराहा जाम कर दिया था जिसके कारण स्कूली बच्चों की बसे नही निकल पाई।घंटो जाम जैसे हालात बने रहे।
कोई टिप्पणी नहीं