महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन l
बुरहानपुर नि प्र (राजूसिंघ राठौड )महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन lसंत रोहिदास महाराज का मंदिर तोड़े जाने को लेकर अब अलग - अलग समितिया दे रही
बुरहानपुर में संत शिव शिरोमणि रविदास महाराज मराठी समिति ने आज कलेक्टर को ज्ञापन देकर संत रोहिदास महाराज के मंदिर तोड़े जाने को लेकर समिति ने ज्ञापन दिया है l संत श्री शिरोमणि रविदास महाराज का मंदिर तोड़ने का विरोध जारी है l संत शिव शिरोमणि रविदास महाराज मराठी समिति लालबाग बुरहानपुर ने तुगलकाबाद दिल्ली में प्राचीन मंदिर तोड़े जाने का विरोध किया l मंदिर के लिए सम्राट सिकंदर लोधी ने जमीन गुरु दक्षिणा में 12 एकड़ जमींन दी थी l इस मंदिर का जीर्णोद्धार उप प्रधानमंत्री बाबु जगजीवनराम द्वारा किया गया था l वर्तमान में 10 अगस्त 2019 को मंदिर तोड़कर उक्त भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है l जिसके कारन समाज में गहरा आक्रोश व्यक्त है l जबसे मंदिर को क्षतिग्रस्त किया गया है तब से संत रोहिदास के समर्थक देश के अलग अलग हिस्सों से निकलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है l कई शहरो में इसका बड़ा विरोध हुआ है l और म.प्र. के कई जिलो में इसका विरोध जारी है l बुरहानपुर में भी अलग अलग संघठन बार बार प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को बार बार ज्ञापन देकर चेतावनी दे रहा है इतना ही नही आज बुरहानपुर में भरी संख्या में चमार समाज के लोगो में बड़ा ही गुस्सा नजर दिखाई दे रहा है और उन्होंने बुरहानपुर के कलेक्टर कार्यालय में दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया l इतना ही नही इस प्रदर्शन में अध्यक्ष राजाराम लहानु काकडे , सुरेश काकडे , नरेश काकडे ,रविन्द्र काकडे , अनिल काकडे , शैलेश निम्भोरे, पंकज काकडे , संतोष सावकारे , गोपाल निम्भोरे , हिरामन निम्भोरे ,विजय निम्भोरे , शुभम भटकरे ,राहुल भटकरे ,भूषण पाठक ,मयूर जोशी ,सचिन दांडगे ,अतुल गावंडे ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं