लंबित मांगों को लेकर निगमायुक्त से मिला वाल्मीकि संगठन
बुरहानपुर म प्र( राजूसिंघ राठौड)*लंबित मांगों को लेकर निगमायुक्त से मिला वाल्मीकि संगठन* बुरहानपुर। वाल्मीकि संगठन ने के 100 से अधिक महिला एवं पुरुष पदाधिकारियों ने निगम कार्यालय जाकर निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर से भेंट की। संगठन प्रमुख उमेश जंगाले ने बताया कि मुलाकात के दौरान निगमायुक्त से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई। जिस पर निगमायुक्त ने वाल्मीकि संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उक्त लंबित मांगों का निराकरण किया जाएगा। श्री भूमरकर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर भूमि मालिकाना हक, सामुदायिक भवन के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात निगमायुक्त ने अधिकारियों से अन्य लंबित मांगों को लेकर चर्चा की। गई इस दौरान सुमेर जंगलिया, सहदेव बोयत, रवि जंगाले, गोविंद चावरे, अक्षय जावा, विजय पथरोल, गंगा चावरे, जसोदा बाई, नीतू सोनवाल, सुनीता सुंगत, रूपाली जंगाले सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं