पटवारी ने खसरे से किसान का नाम किया गायब
बुरहानपुर (राजूसिंघ राठौड ) पटवारी ने खसरे से किसान का नाम किया गायब
जिला मुख्यालय से 60 की मी दुर खकनार क्षेत्र के आदिवासी किसान हिरु बाई पिता गगाराम निवासी सागमली
पिडीत किसान हिरु बाई ने बताया खेती हलका पिपलपानी खेत खसरे न.121 बटा 1 .और 146 बटा 1 जो की खेत की डायरी मे मेरा नाम है 2017. 18 के खसरे मे भी मेरा नाम हे लेकिन 2019 .20 का खसरा निकाला तो मेरा नाम नही है यह पटवारी नंदलाल मार्को द्वारा मेरा नाम खसरे से गायब किया गया पटवारी की शिकायत जिला कलेक्टर राजेश कोल एवं तहसीलदार को की गई जांच कर ऐसे फर्जी पटवारी को तत्काल जेल भेजा जाए।
कोई टिप्पणी नहीं