वाल्मिकी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया गोगा नवमी का उत्सव*
*वाल्मिकी समाज ने हर्षोल्लास से मनाया गोगा नवमी का उत्सव*
बुरहानपुर (राजूसिंघ राठौड) वाल्मीकि समाज द्वारा श्री गोगा नवमीं उत्सव प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी हर्षोल्लास से मनाया। शहर के विभिन्न मोहल्लो से छडियो का कारवां निकला जिसमे कुल 11 छडी मुख्य समारोह में शामिल हुई। वाल्मीकि संगठन संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि चल समारोह की शुरुआत रात 8 बजे से हुई। चल समारोह के पश्चात सभी छडियो का मंच पर शहर के जनप्रतिनिधि एवं समाज के लोगों ने साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। उन्होने कहा की इस वर्ष निगम महापौर अनिल भोसले ने भी स्वयं के हाथों से छड़ी को झुलाया। गांधी चौक, फुल चौक से सभी छड़ी शाही किला स्थित गोगा मंदिर पहुंची जहां पर पूजा-अर्चना के बाद देर रात उत्सव का समापन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
बुरहानपुर (राजूसिंघ राठौड) वाल्मीकि समाज द्वारा श्री गोगा नवमीं उत्सव प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़ी हर्षोल्लास से मनाया। शहर के विभिन्न मोहल्लो से छडियो का कारवां निकला जिसमे कुल 11 छडी मुख्य समारोह में शामिल हुई। वाल्मीकि संगठन संस्थापक उमेश जंगाले ने बताया कि चल समारोह की शुरुआत रात 8 बजे से हुई। चल समारोह के पश्चात सभी छडियो का मंच पर शहर के जनप्रतिनिधि एवं समाज के लोगों ने साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। उन्होने कहा की इस वर्ष निगम महापौर अनिल भोसले ने भी स्वयं के हाथों से छड़ी को झुलाया। गांधी चौक, फुल चौक से सभी छड़ी शाही किला स्थित गोगा मंदिर पहुंची जहां पर पूजा-अर्चना के बाद देर रात उत्सव का समापन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं