बुरहानपुर में सलमान के हमशक्ल करेंगे शिरकत,
बुरहानपुर (राजूूूसिंराठौड )शुभारंभ अवसर पर सलमान के हमशक्ल करेंगे शिरकत, दुकान संचालक दिव्यांगों को देंगे उपहार*
बुरहानपुर के लालबाग रोड स्थित तुलसी मॉल में एक वेडिंग कलेक्शन दुकान का शुभारंभ होने जा रहा है जिसमें सलमान खान के हमशक्ल परवेज़ काजी मुख्य अतिथी के रुप मे सिरकत करेंगे। फिल्म एक्टर सलमान खान की कई फिल्मों में परवेज़ स्टंट सीन करते चले आ रहे हैं। जेसे दबंग, भारत, टाइगर जिंदा है, व कई फिल्मों में रोल अदा कर चुके हैं। दुकान संचालक अनिल सुखवानी ने बताया कि 25 अगस्त सुबह 11 बजे उनकी दुकान के शुभारंभ अवसर पर वे कुछ दिव्यांगों एवं असहाय लोगो को उपहार स्वरूप गिफ्ट भेंट करेंगे। वही सूखवानी ने कहा की दुकान से खरीदी करने पर समाज सेवी जेसे वकील, पत्रकार, व डॉक्टरों को भी विशेष छूट प्रदान की जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं