A description of my image rashtriya news संत रोहिदास महाराज के मंदिर को तोड़े जाने को लेकर आज सभी संत रोहिदास के समर्थको ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन l - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

संत रोहिदास महाराज के मंदिर को तोड़े जाने को लेकर आज सभी संत रोहिदास के समर्थको ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन l






संत रोहिदास महाराज के मंदिर को तोड़े जाने को लेकर आज सभी संत रोहिदास के समर्थको ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन l





बुरहानपुर नि.प्र. -  बुरहानपुर के चर्मकार महासंघ जिला बुरहानपुर आप से अनुरोध करता है की हमारे आराध्य संत शिरोमणि गुरु रविदास महराज की तुगलकाबाद दिल्ली में प्राचीन मंदिर था जहा मंदिर के  लिए सम्राट सिकंदरलोधी ने जमीन गुरु दक्षिणा में 12 एकड़ जमीन दी थी l जिस पर प्राचीन मंदिर 7/12 पर दस्तावेज में उल्लेखित शासकीय कार्यालय के अभिलेख में उलेखित है l इस मंदिर का जीर्णोद्धार उप प्रधानमंत्री बाबु जगजीवनराम द्वारा भी गया था l वर्तमान में 10 अगस्त 2019 को मंदिर को तोड़ दिया जाकर उक्त भूमि को अधिग्रहण कर ली गई है जिसके कारण म. प्र. में सभी रविदासिया धर्म के लोगो में गहरा असंतोष एवं आक्रोश व्यक्त है l इसी के चलते आज बुरहानपुर जिला कलेक्ट राजेश कौल को ज्ञापन दिया गया l महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी भारत सरकार नई दिल्ली l इतना ही नही रविदास के समर्थको ने कलेक्टोरेट में सभी एकत्रित होकर ज्ञापन दिया गया जिसके चलते भारी संख्या में संत रोहिदास के समर्थक उपस्थित थे l उक्त ज्ञापन देते हुए शालिकराम चौधरी , कैलाश यावतकर , विनोद चौधरी , अजय जयकर , देवेन्द्र निम्भोरे , विजय निम्भोरे , हिरामन निम्भोरे , राहुल भटकरे , काशीनाथ बामने , संतोष निम्भोरे , अशोक कुरली , रमेश सावले आदि उपस्थित थे l 


                                                                                    

                                  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.