जिले के मिस्टर एमपी पॉपुलर जगदीश राठौड़ होंगे सम्मानित
बुरहानपुर म.प्र(किशोर चौहान)जिले के छोटे से गांव से निकलकर मिस्टर एंड मिस एम.पी-2019 इंदौर में रनरअप एवं मिस्टर पॉपुलर का खिताब जीतने वाले मिस्टर जगदीश खिवराज राठौड़ निवासी शिकारपुरा ने मिस्टर एमपी का पॉपुलर एवं रनरअप का खिताब जीतकर जिले एवं समाज का नाम रोशन किया था।
जगदीश राठौड़ को सम्मानित किया जाएंगा।
ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप मनावत ने बताया कि मिस्टर जगदीश ने समाज का मान बढ़ाया है हमे जगदीश जैसे युवाओं पर गर्व है इसलिए उन्हें रविवार को होने जा रहे प्रांतीय अधिवेशन में सम्मानित किया जाएंगा।
कोई टिप्पणी नहीं