लधवे का सांसद श्री चौहान जी ने मनाया जन्मदिवस
लधवे का सांसद श्री चौहान जी ने मनाया जन्मदिवस:::
---बुरहानपुर.... (राजूसिंघ राठौड) भारतीय जनता पार्टी के युवा महामंत्री श्री मनोजजी लधवे का जन्मदिवस खंडवा के लोकप्रिय सांसद एवम जन जन के नेता माननीय श्री नंदकुमारसिंह जी चौहान ने अपने स्वयं के सांसद कार्यालय मे सादगी से मनाया। सांसद जी द्वारा लधवे जी का सर्वप्रथम पुष्पमाला पहनाकर शाल श्री फल देकर सन्मान करते हुए कहा कि आप इसी प्रकार
जनता, आम व्यक्तियों के कार्यों को करते रहो, यही सच्ची समाजसेवा हैं। इस अवसर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, इंजीनयर प्रमोद गढ़वाल, नरेंद्र शिन्दे, हारून भाई जलेबी वाले एवम अन्य उपस्थित भाजपाई यो ने भी लधवे को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
---बुरहानपुर.... (राजूसिंघ राठौड) भारतीय जनता पार्टी के युवा महामंत्री श्री मनोजजी लधवे का जन्मदिवस खंडवा के लोकप्रिय सांसद एवम जन जन के नेता माननीय श्री नंदकुमारसिंह जी चौहान ने अपने स्वयं के सांसद कार्यालय मे सादगी से मनाया। सांसद जी द्वारा लधवे जी का सर्वप्रथम पुष्पमाला पहनाकर शाल श्री फल देकर सन्मान करते हुए कहा कि आप इसी प्रकार
जनता, आम व्यक्तियों के कार्यों को करते रहो, यही सच्ची समाजसेवा हैं। इस अवसर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता, इंजीनयर प्रमोद गढ़वाल, नरेंद्र शिन्दे, हारून भाई जलेबी वाले एवम अन्य उपस्थित भाजपाई यो ने भी लधवे को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं