A description of my image rashtriya news लॉयन्स डेन में लॉयन्स अध्यक्ष डॉ तारिक ने किया झण्डा वंदन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लॉयन्स डेन में लॉयन्स अध्यक्ष डॉ तारिक ने किया झण्डा वंदन

लॉयन्स डेन में लॉयन्स अध्यक्ष  डॉ तारिक ने किया झण्डा वंदन





 बुरहानपुर -(राजूसिंघ राठौड) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां पूरा देश देशभक्ति गीतों के साथ अपनी स्वतंत्रता का उल्हास मना रहा है बुरहानपुर जिले में लॉयन्स परिवार ने भी हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया ।





लॉयन्स परिवार के वरिष्ठ जनों द्वारा भारत माता  की तस्वीर पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण  किया गया तथा मिठाई वितरण कर  एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।लॉयन्स अध्यक्ष डॉ तारिक उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहां की  देश प्रेम सर्वोपरि है  जो व्यक्ति राष्ट्र का नहीं हो सकता  वह किसी का नहीं हो सकता अतः हमें  सबसे पहले  राष्ट्रहित के बारे में सोचना चाहिए । इस अवसर पर विधायक ठा. सुरेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री ठाकुर सेवासदन शिक्षा समिति अध्यक्ष तारिका सिंह लॉयन्स सचिव आदित्यवीर सिंह लॉयन्स कोषाध्यक्ष के डि पटेल मिना चौहान  डॉ सुरेन्द्र सिंह चौहान मिश्रीलाल जाजु रजनी गतानी डॉ रोहिणी पाटीदार  अशा दलाल आशा तिवारी हसमुख जरीवाला मोहन सोनी आसिफ शेख व शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.