विश्व स्तनपान कार्यक्रम कर नारे लेखन का आयोजन किया,,
विश्व स्तनपान कार्यक्रम कर नारे लेखन का आयोजन किया,,
बुरहानपुर निप्र,(राजूसिंघ राठौड) आज उपनगर लालबाग़ में महिला बालविकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र नम्बर4 मिल एरिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता कदम एवं सेक्टर
अधिकारी उषा महाजन की उपस्तिथि में विश्व स्तन पान कार्यक्रम रख गर्भवती महिलाओं को माँ का दूध बच्चे के लिए अमृत है शून्य से6माह के बच्चों को स्तन पान करवाये।इसी कड़ी में किशोरी
बालिकाओं द्वारा नारे लेखन किया गया, जिसमे प्रमुखता में माँ के दुध में ममता है रोगों से लड़ने की क्षमता है, जैसे नारे दीवारों पर लिखवाए गए। कार्यक्रम में योगिता सोनवाने, कला भाई पाटिल, भावना वाणी रुपाली कदम, कैदकी नेवी, पूजा लौट, सहित बालिकाऐ उपस्तिथ थी।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं