बच्चा चोर गिरोह की अफवाह से अंचलों में दहशत,बच्चा चोर समझकर गो तस्करों को पीटा
ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार रात करीब 2बजे गांव में एक पिकअप वाहन गुजरा।ग्रामीणों को लगा यह बच्चा चोर गिरोह है।इस पर वाहन को रोक लिया। इसमें अकोला के पिपरीखुर्द निवासी प्रशांत पिता दिनकर और अमरावती के अंजनगांव निवासी अब्दुल अमिन पिता अब्दुल जमीर सवार थे।ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर समझकर पिट दिया।एक घण्टे के बाद डायल 100से दोनों को खकनार थाने ले जाया गया।पिकअप वाहन की जांच करने पर इसमें पांच बैल भरे मिले।इनको लेकर दोनों युवकों के पास कोई दस्तावेज भी नही थे।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
*रात भर गश्त रहे लोग*-क्षेत्र के गांव में बच्चा चोर गिरोह की इतनी दहशत है कि बच्चे स्कूल तक जाने से डर रहे है।वही ग्रामीण रात में हाथों में लाठी लेकर टोली बनाकर गांव में गश्त कर रहे है।यही नही किसी अनजान व्यक्ति को देखने पर उसे रोककर सख्ती से पूछताछ कर रहे है।जरा सा संदेह होने पर जमकर पिटाई की जा रही है। गांव के अश्विन चंद्रकार और गोलू पटेल ने बताया कि बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते लोग रात भर में चैन से सो नही पा रहे हैं।दो दिन से अलग-अलग टोलिया बनाकर ग्रामीण पहरा दे रहे हैं लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध पकड़ में नहीं आया है। हमारे गांव से बच्चा चोरी नहीं हुआ लेकिन आसपास के गांव की खबर है हम चौकन्ने हैं क्योकि हमारा गांव वनग्राम है जंगल के पास होने के कारण इस मार्ग से जलगांव जामोद पास में है इसलिए याह से बहुत तस्करी की जाती है हमने कई बार पुलिस को अवगत कराया लेकिन पुलिस का कोई ध्यान नही है।
-रात2बजे की घटना है, पिकअप में पांच बैल भरकर दो शख्स तेज गति वाहन ले जा रहे थे। ग्रामीणों को कुछ शक हुआ और उनको रोककर पीटा।मेरे द्वारा लोगो को समझाइस देकर आरोपी को पुलिस के हवाले किया।
सुशीलाबाई प्रेमचंद्र
..सरपंच ग्राम पंचायत
के पी धुर्वे..
टीआई खकनार थाना
कोई टिप्पणी नहीं