A description of my image rashtriya news पावरलूम आदि समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला.... - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पावरलूम आदि समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला....



पावरलूम आदि समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला....





बुरहानपुर(राजूसिंघ राठौड)आज कृषि मंत्री श्री सचिन यादव जी के नेतृत्व में बुरहानपुर का प्रतिनिधि मंडल म.प्र. के मुख्यमन्त्री श्री कमलनाथ जी मिला और जिले की तमाम समस्याओं से उन्हें अवगत कराया,जिसमे से कई समस्याओं को श्री नाथ ने तत्काल निराकरण करते हुए अन्य पर शिघ्र ही हल निकालने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों में जिला अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी,श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर विधायक,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईस्माइल अंसारी,म.प्र. हज कमेटी के सदस्य नफ़ीस मंशा खान,एवं बुनकर नेता इकराम अंसारी गब्बू सेठ, ने श्री नाथ से जिले के बुनकरों की निम्न समस्याओ पर चर्चा की....

1.पावरलूम,बुनकरो को बिजली के बिल में दी जानी वाली 1 रु.25 पैसे प्रति यूनिट की सब्सिडी को 3 रु प्रति यूनिट देने की मांग की गई।

2.बुनकरों के स्वास्थ से सम्बंधित बिमारिओ टी बी आदि के निराकरण के लिए कदम उठाये जाए।

3.पावरलूम बुनकरों के बिजली बिलों पर लगने वाले पावर फैक्टर की 10 प्रतिशत सरचार्ज हटाया जाए।

4.कालातित पावरलूम बुनकर सहकारी समितियों को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिलाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के पैटर्न पर पुनर्जीवित किया जाए।

5.पावरलूम बुनकरो की आर्थिक स्थिति सुधार एवं पुनर्स्थापन के लिए फतेहपुर की 47 हेक्टेयर भूमि एव मोहम्मदपुरा की 18 हेक्टेयर भूमि बुनकरों के विस्थापन के लिए दी जाए।

6.प्रदेश के एकमात्र पावरलूम सेंटर बुरहानपुर में पावरलूम पार्क की स्थापना की जाए।

7.बुरहानपुर की एकमात्र उर्दू हायर सेकेंडरी स्कूल हरीरपुरा को महाविद्यालय का दर्जा दिया जाए ,तथा सभी उर्दू स्कुलो में उर्दू जानने वाले शिक्षक की ही भर्ती की जावे।

8.म.प्र.में उर्दू शिक्षकों की नवीन भर्ती हेतु नवीन पोर्टल शिक्षा में उर्दू शिक्षकों को स्थान नही दिया गया है।अतः उसमें इन्हें जोड़ा जावे।

9.अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए भी मांग की गई।

प्रतिनिधि मंडल की समस्त मांग को गंभीरता से लेते हुए तुरन्त सभी अधिकारियो को इस के निराकरण हेतु निर्देश दिए गए,तथा कलेक्टर को भी भूमि हेतु कार्यान्वन करने के निर्देश दिए।

समस्त सदस्यों सहित जिला कांग्रेस ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार माना।


.............................

अजय उदासीन

जिला कांग्रेस प्रवक्ता

बुरहानपुर।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.