जिला कोर्ट में खुली विटनेस हेल्प डेस्क
कार्यालय जिला लोक अभियोजन अधिकारी बुरहानपुर म.प्र.
जिला कोर्ट में खुली विटनेस हेल्प डेस्क
बुरहानपुर ( राजूसिंघ राठौड )जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा बताया गया कि जिला न्यायालय में आने वाले पीडित/फरियादी पक्ष/साक्षी बिना किसी व्यवधान के न्यायालय में पहुंच सके इस हेतु संचालक, लोक अभियोजन श्री राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसारजिला सत्र न्यायालय परिसर के जिला अभियोजन कार्यालय में साक्षी सहायता केंद्र (विटनेस हेल्प डेस्क) की स्थापना की गई है। साक्षीयों को कोर्ट एवं पैरवीकर्ता अभियोजन अधिकारी की जानकारी नही होने से परेशानी होती है। साक्षी सहायता केन्द्र द्वारा न्यायालय में उपस्थित होने वाले पीडित/फरियादी/साक्षी को उनको न्यायालय के बारे में जानकारी एवं संबंधित अभियोजन अधिकारी की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। जिलें में साक्षी सहायता केंद्र के प्रभारी अधिकारी के पद पर जितेंद्र जायसवाल नियुक्त, सहा.ग्रेड-3 को नियुक्त किया गया है। पीडित/फरियादी/साक्षी अपने मामले तथा मामलें के पैरवींकर्ता अभियोजन अधिकारी की जानकारी मोबाईल नंबर 7587610669 पर निशुल्क ले सकते है तथा साक्षी विटनेस प्रभारी अधिकारी से संपर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं