बुरहानपुर।जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महिला नेत्री प्रितिसिंह राठौड़ द्वारा न्यू इंदिरा कालोनी में दुर्गा मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण
वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न.....
बुरहानपुर। (राजूसिंघ राठौड)।जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महिला नेत्री प्रितिसिंह राठौड़ द्वारा न्यू इंदिरा कालोनी में दुर्गा मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें काफी प्रजाति के पोधो को रोपा गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी, श्रीमती हर्षराज देवड़ा,श्रीमती योजना देवड़ा,नसीम शेख,डॉ. तारिक साहब,डॉ. सादिक़ साहब,अजय उदासीन,शिवचरण शर्मा जी,शोभालाल शर्मा जी,राजेश भगत,संजय महाजन,आशीष भगत,शैली कीर,श्याम बन्नातवाला,सहित वार्डवासी भी उपस्थित रहे।सभी ने प्रितिसिंह जी के इस पावन कार्य की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं