A description of my image rashtriya news संसार का राजा वृक्ष ही है-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

संसार का राजा वृक्ष ही है-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी

*संसार का राजा वृक्ष ही है-पूर्व मंत्री अर्चना दीदी*






बुरहानपुर (राजूसिंघ राठौड)लालबाग के नारायण नगर कॉलोनी में रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा और नारायण नगर गृह निर्माण मार्यादित के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यकम आयोजित हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) सहित अतिथियों ने कॉलोनी के लखन वाटिका उद्यान का लोकार्पण किया।







वृक्षारोपण अभियान में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि पौधारोपण का काम माता देवकी ने किया और वृक्ष को संभालने का काम मां यषोदा ने किया। माता देवकी और मां यषोदा जी द्वारा किए गए दोनो ही कार्य नारायण नगर के रहवासी कर रहे है। क्षेत्रवासी पौधारोपण के साथ-साथ इसको संभालने का कार्य भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार, मोहल्ले व समाज की मातृ शक्ति सच में स्वरूपा हो तो वहां सबकुछ व्यवस्थित चलता है। 





श्रीमती चिटनिस ने कहा कि आंख बंद करके कल्पना करो कि मोटरसाईकल, कार, ट्रेन आदि कौन चलाता है तो पुरूष ही ध्यान में आता है न कि महिला। लेकिन जब शेर की सवारी करते हुए कल्पना की जाती है तो पुरूष नहीं बल्कि देवी ही कल्पना में आती है।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि संसार का राजा वृक्ष ही है। वेदों और शास्त्रो में लिखा है कि जब तक धरती पर पेड़ और हरियाली रहेगी तब तक ही शेष प्रणाली और मानव रहेगे।

कार्यक्रम का संचालन कॉलोनी के डायरेक्टर नीरज कक्कड़ ने किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष पूर्व नारायण नगर तक कुछ भी नहीं हुआ। यहां नाली, सड़के इत्यादि कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ था। लेकिन पिछले 10 वर्षांे में अर्चना दीदी द्वारा कराए गए करोड़ों रूपए के विकास कार्यांे से आज नारायण नगर विकासषील कॉलोनी बन गई है। अर्चना दीदी द्वारा सदैव नारायण नगर के रहवासियों पर विषेष आषीर्वाद रहा है और आगे भी रहेगा। अभियान की रूपरेखा पर आशीष शुक्ला ने प्रकाश डाला। इस अवसर पर कॉलोनी की श्रीमती लता वाघमारे का पंढरपुर की पदयात्रा से लौटने पर श्रीमती चिटनिस ने स्वागत-अभिनंदन किया। वृक्षारोपण अभियान के दूसरे चरण में विभिन प्रजातियों के 100 से अधिक पौधे रोपे गए। इनकी सुरक्षा के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से ट्री-गार्ड उपलब्ध कराए गए। पौधारोपण कार्यक्रम महिलाओं-बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पौधारोपण कर उसकी देख-रेख व संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना दिवस भी केक काटकर मनाया गया।

संचालक संतोष जैसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बुरहानपुर में विकास की नींव अर्चना दीदी ने रखी। आज हमारा बुरहानपुर बुलेट ट्रेन की गति से विकास की पटरी पर दौड़ रहा है, वह अर्चना दीदी के परीश्रम और दूर-दृष्टित के कारण संभव हो पाया है। 






इस अवसर पर रूद्रेष्वर एंडोले, संभाजीराव सगरे, बैंक ऑफ बड़ौदा के आषीष कुमारसिंह, वामनराव महाजन, कॉलोनी के अध्यक्ष सदाशिव पाटिल, उपाध्यक्ष नीरज कक्कड़, संचालक विवेक दीक्षित, नीलेश मुथा, राजू शिन्दे, रंजीत शाह, हरि भाऊ बोरसे, श्रीमती मधु कक्कड़, मोहिनी शुक्ला, स्मिता जैसवाल, प्रतिभा शुक्ला, पल्लवी दीक्षित, लता सगरे, प्रल्हाद बारी, ज्ञानेष्वर सातोरे एवं हेमंत साहू आदि गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.