A description of my image rashtriya news बुरहानपुर केंद्र द्वारा म.प्र. के बजट में कटौती के विरोध में ज्ञापन.... - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर केंद्र द्वारा म.प्र. के बजट में कटौती के विरोध में ज्ञापन....

बुरहानपुर केंद्र द्वारा म.प्र. के बजट में कटौती के विरोध में ज्ञापन....





बुरहानपुर (राजूसिंघ राठौड)विगत दिनों आम बजट में 2019-20 के लिये म.प्र. के पूर्व बजट में 2677 करोड़ की कटौती मोदी सरकार द्वारा की गई जिसको लेकर आज पूरे प्रदेश में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में म.प्र. के साथ भेदभाव और सौतेलेपन को लेकर कांग्रेस ने ज्ञापन,धरना दिया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अजयसिंह रघुवंशी ने मोदी सरकार को जमकर कोसा उन्होंने कहा कि मोदी प्रदेश की कमलनाथ सरकार की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए है,श्री कमलनाथ जी द्वारा जनहित की चलाई जा रही नीतिओ में रुकावट डालने हेतु मोदी ने यह कदम उठाया है,किन्तु वे जानते नही की ये भेदभाव उन्होंने सरकार नही बल्कि प्रदेश की आम जनता के साथ किया है,जिसका फल उन्हें भुगतना पड़ेगा,श्री रघुवंशी ने उन 28 भाजपाई सांसदों की भी तीव्र निंदा की जो प्रदेश के बजट में कमी होने पर भेजे थपथपा रहे थे,।

तहसील कार्यालय में दिए धरने को अशोक पाटिल,शेख रुस्तम,प्रितिसिंह राठौर,गौरी शर्मा,यादव सोनवणे,ने भी संबोधित किया ।

सभा का संचालन प्रवक्ता अजय उदासीन ने किया,इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हमीद काज़ी,किशोर महाजन,रामभाऊ लांडे,डॉ प्रवीण टेम्भूरने,अकील औलिया,उबेद शेख,हनीफ शेख,मुसर्रफ खान,उबेदुल्ला,संदीप जाधव,विनोद मोरे,अनिल पासी,नजीर अंसारी,सरिता भगत,अजय बालापुरकर,राजेश भगत,पार्षद असलम अंसारी,शेख रईस, आदि उपस्थित हुए।

आभार इस्माईल अंसारी ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.