गुरु पूर्णिमा: पहलवानों ने गुरुओं का स्वागत कर आशीष लिया
डोईफोड़िया(किशोर चौहान)-गुरु पूर्णिमा पर्व पर डोईफोड़िया की श्री संत नामदेव गुरूजी व्यायाम शाला में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। इसमें व्यायामशाला के पहलवानों ने अपने गुरु ज्ञानचंद पहलवान,मोहन पहलवान और संतोष पहलवान का स्वागत-सम्मान कर आशीर्वाद लिया।
ज्ञानचंद पहलवान ने बताया कि श्री संत नामदेव गुरूजी व्यायाम शाला की स्थापना 1975 में हुई थी। इन 39वर्षों में व्यायामशाला ने 50से ज्यादा नामी पहलवान दिए है।यहां प्रतिदिन आसपास के दर्जन भर गांव से 30से ज्यादा युवा पहुँचकर व्यायाम के साथ कुश्ती भी खेलते है। इस बीच बंटी पहलवान के साथ सभी पहलवान मौजूद थे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं