लाडो अभियान, ओर मंगल दिवस मनाया
लाडो अभियान, ओर मंगल दिवस मनाया,,,
बुराहनपुर निप्र (राजूसिंघ राठौड) आंगनबाड़ी के लालबाग़ सेक्टर में महिला बाल विकास की महिला शक्ति एवम कार्यकता ओर सहायिकाओं ने लाडो अभियान के अंतर्गत लाडो कार्यशाला का आयोजन किया जिसके अंर्तगत समुदाय की
किशोरी बालिकाओं ओर माताओ को बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच, बालिका शिक्षा का महत्व बताया।सामाजिक कुरीति पर विचार रखे जैसे बालविवाह, नही कराने की समझाइस दी।महिलाओं को कानूनी अधिकारों से अवगत कराया।इस कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक उषा महाजन द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया व आभार कविता कदम द्वारा किया।
कोई टिप्पणी नहीं