A description of my image rashtriya news बुरहानपुर ताप्ती नदी उफान पर सूरत सहित कियानिचले हिस्से को हाई अलर्ट - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर ताप्ती नदी उफान पर सूरत सहित कियानिचले हिस्से को हाई अलर्ट

बुरहानपुर म प्र (राजूसिंघ राठौड )बुरहानपुर जिले के पास ग्राम जैनाबाद से जोड़ा गया ब्रिज जिसके अंतर्गत करीब 50 गांव का आगमन इस पर से होना है






 सारोला हिंगना अंबाला  नेपानगर दरियापुर शिरपुर खकनार डेड तलाई धारणी फोपनार जम्मू पानी तारा पार्टी छापर पुरा आदि कई गांवों के लोग इस ब्रिज पर से आवागमन करेंगे पर ब्रिज की ऊंचाई कम होने के कारण यह बारिश के 2 घंटे में ही डूब गया काफी लोगों को इसकी कठिनाई का सामना करना पढ़ रहा है अगर पुल का पानी उत्तर भी जाता है तो रेलिंग या दीवार नहीं होने के






कारण लोगों में भय बना हुआ है कि कहीं धक्का-मुक्की से या एकदम बहाव आने से हम नीचे ना गिर जाए अभी नदी का ताप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है लगभग सुबह 11:00 बजे ब्रिज के ऊपर करीब 5 फीट पानी फैल गया चल गया 10:00 बजे ब्रिज 10 15 फिट खुला था 1 घंटे में इतनी तेजी से पानी चढ़ा कि लोग देखकर दंग रह गए अभी स्थिति चढ़ने की बरकरार है







देखने वालों का हुजूम लगा हुआ है अपनी जान की प्रवाह ना करते हुए ब्रिज के ऊपर ही लोग खड़े हुए हैं और इनकी ओर किसी का ध्यान भी नहीं है जबकि यह खतरे से खाली नहीं है बुरहानपुर से जिला बुरहानपुर फिरोज खान

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.