A description of my image rashtriya news बुरहानपुर पुरानी रंजिश को लेकर हत्‍या करने वाले आरोपी को न्‍यायालय ने दिया आजीवन कारावास एवं 500 रूपये का अर्थदण्ड । - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर पुरानी रंजिश को लेकर हत्‍या करने वाले आरोपी को न्‍यायालय ने दिया आजीवन कारावास एवं 500 रूपये का अर्थदण्ड ।






बुरहानपुर म प्र (राजूसिंघ राठौड)पुरानी रंजिश को लेकर हत्‍या करने वाले आरोपी को न्‍यायालय ने दिया आजीवन कारावास एवं 500 रूपये का अर्थदण्ड ।

 

  जिला अभियोजन अधिकारी/  विशेष लोक अभियोजक श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा अभियोजित प्रकरण में प्रथम अपर सत्र न्‍यायालय,  जिला बुरहानपुर द्वारा आरोपी  भुवानसिंग पिता रामसिंग, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम नांदखेडा,  खकनार, जिला बुरहानपुर को आजीवन कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।  

  प्रकरण की विस्‍तारपूर्वक जानकारी देते हुये जिला अभियोजन अधिकारी/ विशेष लोक अभियोजक  श्री कैलाशनाथ गौतम  द्वारा बताया कि घटना दिनांक 26. 01.2019 को शाम 04.00 बजे मृतक वालसिंग घर के पीछे मछलीयां साफ कर रहा था तथा फरियादिया कालीबाई (मृतक वालसिंग की पुत्री) वही बैंलो को पानी पिला रही थी तभी  भुवानसिंग जो कि फरियादिया का रिश्ते में मौसा लगाता है, आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते हाथ में एक मोटी लकडी लेते हुए भागता हुआ आया तथा बिना कुछ बोले वालसिंग के मुंह पर दो-तीन बार उसी लकडी के मारा जिससे वालसिंग चित होकर जमीन पर गिर गया तथा खून निकलने लगा। फरियादियां चिल्‍लाई तथा भागते हुए अपने मामा मुन्‍ना के पास गयी तथा घटना की जानकारी दी। मुन्‍ना भागकर आया और भुवानसिंग का पीछा किया तो वह जंगल की ओर भाग गया। फरियादियां कि रिपोर्ट पर से थाना खकनार ने मामला पंजीबद्ध कर जांच उपरांत आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि के अंतर्गत अभियोग पत्र माननीय न्‍यायालय में पेश किया।

प्रकरण में सफलतापूर्वक पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी/विशेष लोक अभियोजक श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा की गयी तथा विचारण पश्चात मा. न्यायालय द्वारा आरोपी भुवान सिंग को धारा 302  भादवि में आजीवन कारावास एवं 500 रूपये अर्थदण्‍ड  से दंडित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.