ठाकुर सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल
भोपाल (राजूसिंघ राठौड )ठाकुर सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला....*
*कई सौगात मिलने का मिला आश्वासन....*
बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेन्द्रसिंह शेरा भैया जी के नेतृत्व में बुनकर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के साथ साथ अल्पसंख्यक मामलो के मंत्री माननीय श्री आरिफ अकील जी,
कुँवर जयवर्धनसिंह मंत्री नगरीय प्रशासन, माननीय बाला बच्चन जी गृह मंत्री, माननीय श्री प्रधुम्न सिंह ऊर्जा मंत्री, से भेंट कर बुनकरों के लिए विशेष पैकेज एव बिजली दरों की सब्सिडी का पुनरीक्षण कर नए दर से तथा बुनकरों के लिए पावरलूम पार्क तथा अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के सुविधा में वृद्धि, बुरहानपुर विधानसभा के लिए विकास कार्यो का मांग पत्र सौंपा!
प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी एव मंत्रीगण द्वारा उक्त विकास कार्यो के शीघ्र पूर्ण करने का आश्वसन दिया गया! उक्त अवसर पर श्री परवेज सलामत, डॉ तारिक साहब लायन्स क्लब अध्यक्ष, शाहिद अंसारी, रियाज अंसारी,अदनान, दीपुभाई आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं