पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने बुुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में मार्ग निर्माण स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री एवं मंत्री से रखी मांग*
पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने बुुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में मार्ग निर्माण स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री एवं मंत्री से रखी मांग*
बुरहानपुर(राजूसिंघ राठौड)पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी, लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा से लगातार पत्राचार कर बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेक मार्गांे के निर्माण हेतु मांग रखी है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों की स्वीकृति हेतु लगातार प्रयासरत है। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र की इंदौर-ईच्छापुर राज्य राजमार्ग पर बुरहानपुर शहर में बायपास मार्ग का निर्माण, पातोंडा से बिरोदा मार्ग, संग्रामपुर से तुरकगुराड़ा मार्ग, पातोंडा से बहादरपुर मार्ग, मोहद-खामनी मार्ग, नाचनखेड़ा-अड़गांव मार्ग एवं मालवीर से मोहद मार्ग सहित अनेक सड़कों के निर्माण हेतु सड़कों के प्राथमिक प्राक्कलन कार्यापालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बुरहानपुर द्वारा संभागीय कार्यालय के माध्यम से ईएनसी कार्यालय, ईएनसी कार्यालय द्वारा शासन की ओर प्रेषित कर दी गई है। इस स्वीकृति के लिए प्रक्रियारत् सड़कों को बजट 2019-20 में शामिल करने का विनम्र आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं