खकनार(किशोर चौहान)-ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व प्रगति देखने जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना ने आकस्मिक निरीक्षण किया। सीईओ सक्सेना ने जनपद पंचायत खकनार के ग्राम पंचायत सिरपुर का सर्वप्रथम निरीक्षण किया।
सीईओ ने सबसे पहले नवीन ग्राम पंचायत भवन का अवलोकन किया साथ ही तत्पश्चात जल संवर्धन के अंतर्गत किए जा रहे काम,एवं ग्राम पंचायत द्वारा लिए गए नवीन कार्य का मौके पर जाकर अवलोकन किया गया जिसमें वर्ष 2018-19 में किए गए पौधारोपण के साथ मनरेगा योजना के अंतर्गत किए जा रहे खेत,तालाब का भी निरीक्षण किया गया।साथ ही सीईओ सक्सेना द्वारा पँचायत को एक और अन्य तालाब बनाए जाने हेतु निर्देश भी दिया गया। एवं मजदूरो को समय पर भुगतान हेतु निर्देश भी पँचायत के सचिव को दिया गया।एवं पुराने परकुलेशन तालाब की मरम्मत जल्द से जल्द किए जाने हेतु भी निर्देश सीईओ द्वारा दिया गया।
इसके पश्चात ग्राम शिकारपुरा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाए गए आवास के साथ स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 2012 की सर्वे सूचि में छूटे गए परिवारों के यहां निर्मित शौचालय का भी निरीक्षण सीईओ सक्सेना द्वारा किया गया।
इसके पश्चात ग्राम सिरपुर से 2 किलोमीटर दूर शासकीय भूमि पर गौशाला निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का भी निरीक्षण किया गया जहाँ उक्त भूमि पर ग्राम के कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर फसल बोई जा रही है इस संबंध में तहसीलदार खकनार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर को मौके से फोन कर संबंधित अतिक्रमण लोगो के खिलाफ कार्यवाही किए जाने हेतु सख्त निर्देशित किया गया एवं कहा गया कि अभी वर्तमान में इस जमीन पर कोई फसल नहीं उगाई जाए और मेन रोड पर गोशाला निर्माण हेतु बोर्ड लगाए जाए, साथ ही साथ मनरेगा में और अच्छे कार्य हो इस हेतु पँचायत को बताया गया एवं ग्राम सिरपुर में उतावली नदी पर बने स्टाफ डेम की कड़ी शटर खोले जाने हेतु भी पँचायत को निर्देश दिया गया।
एवं सीईओ द्वारा निरीक्षण करने पर कोई लापरवाही नही मिलने से पँचायत के कार्य की सराहना की गई।
इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ आरबीएस दंडोतिया,परियोजना अधिकारी पचौरी, पटेल सर सब इंजीनियर चौधरी, सरजिला कोऑर्डिनेटर प्रवीण गुप्ता,सरपंच पति सीताराम बारेला के साथ सचिव ईश्वर महाजन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं