एकल विद्यालय संच नेपानगर में विश्व योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया
सेहत और योग (Yoga and Health)- योगेश बावस्कर ने बताया कि योग शरीर को सेहतमंद बनाए रखता है और कई प्रकार की शरीरिक और मानसिक परेशानियों को दूर करता है. योग श्वसन क्रियाओं को सुचारू बनाता है. योग के दौरान गहरी सांस लेने से शरीर तनाव मुक्त होता है. योग से रक्त संचार भी सुचारू होता है और शरीर से हानिकारक टाँक्सिन निकल आते हैं. यह थकान, सिरदर्द, जोड़ों के दर्द से राहत दिलाता है एवं ब्लड प्रेसर को सामान्य बनाए रखने में भी सहायक होता है.
योग तथा ध्यान आपके अंतर्ज्ञान की शक्ति को सुधारता हैं।योगाभ्यास शरीर और मन को अनगिनत लाभ देता हैं इसलिए हमें हमेसा योग करते रहना चाहिए।
जिस तरह शिक्षा के बिना जीवन अ
कोई टिप्पणी नहीं